रायपुर। CG NEWS : 62 सदस्यों को प्रदेश कार्यकारणी में जवाबदारी सोप कर शपथ दिलाई गई। आगामी सामाजिक हित में होने वाले बड़े आयोजन की रूप रेखा बनाई गई साथ ही रक्तदान को लेकर लोगो में जागरूकता फेलाने हेतु अभियान एवं पर्यावरण बचाव हेतु एक पेड़ मां के नाम पर भी चर्चा की गई।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन दिन प्रतिदिन बड़े बड़े सामाजिक कार्य कर लोगो के दिल में अपनी अलग जगह बनाते जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 750 से अधिक पुलिस वालो के साथ रायपुर में राखी विथ रक्षक का कार्यक्रम इनके द्वारा किया गया था। हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया की 4 महीने बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर प्रदेश को एक उपलब्धि हेतु एक बड़े आयोजन की तैयारी टीम द्वारा की जा रही है। साथ ही छोटे छोटे सभी इवेंट लगातार समाज को जरूरतमंद को राहत देने हेतु हमारी टीम हर महीने कर रही है। इस वार्षिक समारोह में डायमंड मेंबर ऑफ़ द ईयर प्रथम विवेक श्रीवास्तव रहे द्वितीय सुनीता पांडे रही वही तृतीय रिंकू केडिया ऐसे ही संस्था द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों को स्टार मेंबर के अवार्ड से नवाजा। वही मिसेज एचएचसी ऑफ़ द थे ईयर शिप्रा अग्रवाल बनी तो मिस्टर एचएचसी 2024 का खिताब उदित अग्रवाल को मिला वही कपल आफ द ईयर 2024 नमन अग्रवाल प्रिया अग्रवाल बने तो मिस एचएचसी प्राची अग्रवाल।
पूरे प्रदेश में समाजसेवा में अग्रणी रहने वाली प्रतिदिन 24 घंटे सेवा में तैयारी रहने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब का 2 दिवसीय वार्षिक मिलन समारोह दुर्ग के अकाय रिजॉर्ट में संपन्न हुआ । जिसमे पिकनिक के साथ साथ मीटिंग रखी गई जिसमे आगामी आयोजन एवं कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं हुई साथ ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब की नई कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमे महिला विंग से बबिता अग्रवाल बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष । संरक्षक मनोज गोयल, रमेश अग्रवाल ने अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं महिला विंग अध्यक्ष बबिता अग्रवाल के साथ साथ पूरी प्रदेश कार्यकारणी को शपथ दिलवाया। दुर्ग के अकाय रिजॉर्ट में आयोजित 2 दिवसीय मिलन समारोह में सर्व प्रथम HHC क्रिकेट लीग हुआ जिसमे राष्ट्रगीत के साथ मैच का शुभांरभ हुआ। HHC रॉयल ने जीत हासिल की। तत्पश्चात पुल पार्टी गेम्स फन सभी परिवार ने मिलके किया । उसके बाद बचपन की यादें ताजा करने के लिए सभी मेंबर स्कूल ड्रेस में स्कूल पहुंचे जिसमे बचपन वाले पुराने खेल और क्वेश्चन आंसर हुआ। तत्पश्चात मीटिंग की शुरवात हुई जिसमे 4 घंटे तक हेल्पिंग हैंड्स के आगे के कार्यों आयोजन की चर्चा की गई एवं नई कार्यकारणी की घोषणा कर सभी सदस्यों को पद देकर जवाबदारी दी गई।
हेल्पिंग हैंड्स ने 2024 के 3 बेस्ट डायमंड मेंबर जिसमे प्रथम विवेक श्रीवास्तव द्वितीय सुनीता पांडे तृतीय रिंकू केडिया एवं 14 स्टार मेंबर ऑफ़ द ईयर को अवार्ड, सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
मीटिंग के पश्चात ब्यूटी कॉन्टेस्ट,वन मिनट गेम , गेंद से गिलास गिराओ गेम, हाउसी, अंताक्षरी, सिंगिंग जैसे मनोरंजन गेम्स हुए। मिसेस एचएचसी 2024 का खिताब शिप्रा हिमांशु अग्रवाल को मिला। मिस्टर एचएचसी 2024 उदित अग्रवाल बने। वही मिस एचएचसी 2024 की विजेता प्रांची अग्रवाल रही। कपल आफ द ईयर 2024 नमन अग्रवाल , प्रिया अग्रवाल बने।
हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक मनोज गोयल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया की हेल्पिंग हैंड्स का एक ही लक्ष्य मानव सेवा माधव सेवा जिसका कोई नही उसका हेल्पिंग हैंड्स आने वाले दिनों में सामाजिक हित में कई बड़े बड़े कार्य संस्था द्वारा किए जाने है।
वही उदित अग्रवाल रजत अग्रवाल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की हेल्पिंग हैण्ड के हर सदस्य निस्वार्थ भाव से दिन रात दूसरो के लिए भी जीते है इस मानवता के जरिए बहुत जल्द पूरे देश के हेल्पिंग हैंड्स अपनी सेवा देगा।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की नई कार्यकारणी घोषित की सूची
संरक्षक मनोज गोयल , संरक्षक रमेश अग्रवाल, संरक्षक बंटी सोनी , अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव उदित अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल , उपाध्यक्ष अमित केडिया ,तरुण अग्रवाल , सुधीर अग्रवाल ,सह सचिव रिंकू केडिया एवं शिवम अग्रवाल , सह कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव एवं विनय कबूलपुरिया , लीगल एडवाइजर नमन अग्रवाल, विशेष सलाहकार अविचल अग्रवाल , मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल एवं सुमित अग्रवाल , इवेंट कोऑर्डिनेटर नवीन जलान मयंक जैन हिमांशु अग्रवाल एवं रितेश छाबरा, रक्तदान संयोजक राकेश जैन लोकेश गर्ग विवेक सान्याल सुकुमार चटर्जी बने। वही महिला विंग से प्रदेश अध्यक्ष बबिता अग्रवाल , सचिव भारती मोदी , कोषाध्यक्ष एकता मलिक , उपाध्यक्ष पायल जैन , सुनीता पांडे एवं ज्योति अग्रवाल, सह सचिव गरिमा गोयल एवं परी सिंह, सह कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल एवं गार्गी पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी श्रुति श्रीवास्तव , अंकिता आहूजा एवं श्रृष्टि जलान, पर्यावरण संरक्षक संयोजिका अंजली अग्रवाल , रुक्मणि अग्रवाल , प्रीति गोयल , स्नेहा अग्रवाल , निकिता अग्रवाल , वर्षा कबूलपुरिया , इवेंट कॉर्डिनेटर तानिया अग्रवाल , रिद्धि अग्रवाल , शिप्रा अग्रवाल , संजया केडिया , श्वेता छाबरा , काजल अग्रवाल , कुनिका अग्रवाल , प्रांचि अग्रवाल, रक्तदान संयोजिका मुस्कान दरयानी , श्रुति जलान, ऋषिका अग्रवाल , मोनिशा ठाकुर , युक्ता अग्रवाल , पूजा अग्रवाल
स्वास्थ सहायता प्रमुख
डॉ धृति शर्मा
डॉ विकाश अग्रवाल
डॉ दिलेश्वर पटेल
डॉ वीरेंद्र पटेल