CG NEWS : सहायक शिक्षकों की नौकरी जाने का डर अब सताने लगा है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में सहायक शिक्षको ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर सीएम के नाम ज्ञापन सौपा। वही शिक्षको के द्वारा कहा गया कि सरगुजा सम्भाग व बस्तर सम्भाग के शिक्षकों की अगर नौकरी जाती है तब उनके पास परिवार चलाने का संकट हो जायेगा। सहायक शिक्षको ने अपने ज्ञापन में कहा कि हम लोग 2900 बीएड प्रशिक्षित शिक्षक कई वर्ष से बस्तर व सरगुजा सम्भाग के सुदूर आँचल में सेवारत है। हमारी भर्ती तत्कालीन राज्यपाल द्वारा अनुमोदित गजट छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई है। हम सभी सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा (2023) उत्तीर्ण कर मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में आये है। इस नियुक्ति को बिलासपुर उच्च न्यालय द्वारा अमान्य घोषित कर दी गई । इस फैसले के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उच्च न्यालय में SLP दायर कर चुनौती दी गई है । वही सहायक शिक्षको के द्वारा भी SLPS लगाई गई है। जिसे 28 अगस्त को मामले की सुनवाई के बाद उच्च न्यालय ने खारिज कर दी है ।