Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने 9 वर्दीधारी नक्सलियों को मार (9 Naxalites killed in Chhattisgarh) गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन में हुई। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने की है। वही 9 माओवादियों की मौत पर सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई दी है।
CM ने अपने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त हुई है। निश्चित ही यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है। मैं इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं।नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 3, 2024
सर्च अभियान जारी
SP गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, सुबह से लगातार रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों का सर्च अभियान भी जारी है। भारतीय जवानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है।