रायगढ़। Chhattisgarh : जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बंगुरसिया के जंगल की बताई जा रही है। इस क्षेत्र में 2 दिन से लगातार 2 हाथी को सड़क पर घूमते देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया गांव के जंगल में उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब यहां के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की तीन से चार दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिली। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बदबू की वजह से गांव के लोगों ने यहां शव होनें की जानकारी वन विभाग की टीम के अलावा चक्रधर नगर थाना में दी।
घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आई है उसके हिसाब से कहा जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी और वह लगातार जंगलों में घुमते-फिरते रहता था। कई बार वन विभाग की टीम के द्वारा उसे जंगल में नही घुमने की बात कही गई थी। बंगुरसिया के जंगलों में पिछले लंबे समय से हाथियों के एक दल की मौजूदगी है। बीते 15 दिनों से लगातार हाथी सड़क में आकर बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग को घंटो बाधित करने की जानकारी भी सामने आते रही है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि मृतक का जंगल में हाथियों के दल से सामना हो गया होगा। जिसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया होगा।