रायपुर | हर साल पुरे देश में गणेशोत्सव का पावन पर्व बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता हैं. वहीं इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेशोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा, गणेशोत्सव को लेकर छत्तीसगढ़ में भी तैयारियां शुरू हो चुकी है, गणेश पर्व को जगह-जगह सुंदर-सुंदर पंडाल बनाकर तैयार किया जा रहे हैं, वही राजधानी रायपुर के माना स्थित मूर्तिकला केन्द्रो में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी मनमोहक और भव्य मूर्तियां बनाई जा रही हैं जो आकर्षक का केंद्र बानी हुई हैं. यहाँ की मूर्तियां राजधानी सहित पुरे प्रदेश में विराजमान किये जाएंगे। वहीं अगर बात हम मूर्तिकरो कि करें तो अपने कलाकारी के जादू से मूर्तिकार भगवान गणेश की अद्भुत और अद्वितीय प्रतिमाएं बना रहे हैं. जो देखने में काफी आकर्षक का केंद्र है.
इस गणेशोत्सव गजराज अलग-अलग रूपों में अपने भक्तो को दर्शन देने वाले हैं कहीं गणपति बप्पा को आधुनिक रूप से दर्शाया गया है, तो कहीं उनके पारंपरिक वेशभूषा को तो कहीं भगवान राम के रूप में दर्शन देने वाले हैं. यही नहीं बल्कि कहीं-कहीं तो राधा और कृष्ण के रूप में भी इस बार श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाले हैं.
ग्रैंड न्यूज़ की टीम ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को लेकर कलाकार मानिक ठाकुर से बातचीत की उन्होंने बताया कि इस बार भगवान गणेश की विभिन्न रूपों में मूर्तियां बनाई गई है, जो श्रद्धालु ऑन को कुछ नया और अनोखा अनुभव कराएंगी। इस बार कलाकारी का जादू कुछ अलग ही अंदाज में दिया गया है बप्पा की मूर्ति को अलग-अलग तरीके से तैयार किया गया है. जो दिखने में तो आकर्षक है ही साथी लोगों के मन को मोह लेने वाली है.
कलाकार मानिक ठाकुर ने यह भी कहा कि इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी विशेष प्रकार की मूर्तियां तैयार की गई है. जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं होगा उनका कहना है कि इस बार लाखों की मूर्तियां तैयार की गई है छोटे से लेकर बड़ी हर तरह की प्रतिमाएं तैयार की गई है जिसे खरीदने के लिए दूर-दराज से लोग उनके कला केंद्र में पहुंच रहे हैं. इस गणेश चतुर्थी अलग-अलग रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे बप्पा, कलाकारों ने तैयार की अद्भुत और अद्वितीय प्रतिमाएं,
तो अब देखने दिलचस्प होगा कि 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालु किन-किन रूपों में अपने घरों पर अपने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर भगवान गणेश की किन-किन रूपों को विराजित करते हैं.