निवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह द्वारा सोशल नेटवर्किंग साईट पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया था, गठित सेल लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पैनी नजर बनाये हुये थी इसी क्रम में फेसबुक पर एक नवयुवक द्वारा देशी कट्टे से फायर का वीडियो वायरल हो रहा था। जो जिला निवाडी के थाना पृथ्वीपुर के ग्राम सरसौरा का बताया जा रहा था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो रहा था।
वायरल वीडिया की सत्यता की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर पूनम थापा ने अनुभाग के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया एवं जांच कार्यवाही करने का आदेश दिया। जांच उपरांत वायरल बीडियो ग्राम सरसौरा थाना सिमरा का होने से थाना प्रभारी सिमरा उ0नि0 प्रदीप लोधी द्वारा वीडियो में दिख रहे नवयुवक के संबंध में जानकारी हेतु मुखविर पावंद किये। मुखविर की सूचना मिली कि उक्त नवयुुवक ग्राम सरसौरा में ही किसी अप्रिय घटना को कारित करने की फिराक में घूम रहा है। अप्रिय घटना को रोकने एवं प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये थाना प्रभारी सिमरा द्वारा तत्काल थाना स्टाफ के साथ सरसौरा की ओर रवाना हुये। जो ग्राम सरसौरा पहुंचकर वायरल वीडियो में दिख रहे नवयुवक को घेराबंदी कर पकडा, नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम सौरभ यादव पिता हुकुम यादव निवासी सरसौरा बताया, जिसकी तलाशी ली गई, तलाशी में एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस पाया गया जिसे विधिवत नवीन कानूनों के तहत वीडियोग्राफी के माध्यम से जप्त कर आरोपी सौरभ यादव पिता हुकुम यादव को गिरफतार किया।