Uttar Pradesh : बहराइच जनपद में अभी भेड़ियों (wolf terror in barabanki) का आतंक कम नहीं हुआ। इसी बीच बाराबंकी जिले में भी एक बच्ची पर भेड़िये के हमले का मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची सुबह बकरियां चरा रही थी, इसी बीच भेड़िये ने हमला कर दिया। बच्ची को भेड़िये ने घायल कर दिया। भेड़िये के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कांबिंग कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : WOLF ATTACK : आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी, दहशत में ग्रामीण, तीन साल की मासूम को बनाया शिकार, बुजुर्ग महिला पर भी किया हमला
पूरा मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र और हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां एक बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी। तभी एक भेड़िये ने बकरियों पर हमला बोल दिया। जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने बच्ची पर ही हमला बोल दिया। भेड़िये के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कांबिंग कर रही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानवर भेड़िया है या कोई और यह अभी कह पाना मुश्किल है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
wolf terror in barabanki परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची हर रोज की तरह सुबह बकरियों को लेकर नहर किनारे चराने लेकर गई थी। तभी भेड़िये ने बकरियों को अपना निवाला बनाना चाहा। जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने उसपर ही हमला बोल दिया। बच्ची की अंगुली और अन्य जगहों पर भेड़िये ने हमला किया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा उसका इलाज चल रहा है। इमरजेंसी में तैनाच डक्टरों ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है।