नारायणपुर | CG NEWS: रायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी ग्राम पंचायत नेडनार के आंगनबाड़ी में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने से नौनिहाल मध्यान्ह भोजन करने के बाद लाल आयरन का पानी पीने को मजबूर हैं .
सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से महिला बाल विकास कुपोषण की लड़ाई लड़ने का दम भर रही है. लेकिन जमीनी हालात कुछ और हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय, हैंडपंप, बिजली, जैसी कोई भी मूलभूत सुविधा का उपलब्ध नही है. इसके बावजूद महिला बाल विकास कुपोषण से लड़ाई लड़ने की बात कर रहा है.हालात ये हैं कि नेडनार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे शौचालय के लिए नाले जाते है. और दोपहर के भोजन करने के बाद लाल आयरन पानी पीने को मजबूर हैं. जवाबदार विभाग लगातार अनजान बना हुआ है. जिसका खामियाजा आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहाल मासूम बच्चे उठाने को मजबूर हैं.
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुनाय नुरूटी बताई की हैंड पंप उनके कार्यकाल से वर्षों पहले लगा हुआ है जिसमें शुरू से ही आयरन युक्त पानी आ रहा है इसके संबंध में कई दफा सरपंच सचिव को अवगत कराई मगर सरपंच सचिव आज पर्यंत तक कोई उचित व्यवस्था नहीं कराए जिससे मजबूर बस आयरन युक्त पानी उपयोग करते हैं
बता दें कि जिले के नेडनार की आंगनवाड़ी केंद्र के नौनिहाल मध्यान्ह भोजन करने के बाद हैडपंप से लाल निकलता आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. इसके बावजूद शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.