रायपुर। Guru Granth Sahib Prakash Utsav : आज पूरा देश में गुरु ग्रंथ साहिब के 420वें सालाना प्रकाश पर्व का उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर के गुरुद्वारों में आकर्षक ढंग से तैयारी की गई है। इस प्रकाश पर्व का दो दिवसीय मुख्य समागम का शुभारंभ मंगलवार को गुरु गोविंद साहब सिंह गुरुद्वारा पंडरी में हुआ जिसमें जाने-माने रागी जत्थों ने गुरु वाणी कीर्तन समागम के संगत को निहाल किया। इस सालाना प्रकाश पर्व में बडी संख्या मे सिक्ख समाज के लोग मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे। इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने गुरु ग्रंथ साहेब में मत्था टेककर प्रदेषवासियों को प्रकाष पर्व की बधाई दी।
आज के शुभ दिन में टेनिस संघ के महासचिव और ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन श्री गुरु चरण होरा ने गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका और सभी देश और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी इस बड़े आयोजन में लंगर का भी व्यवस्था की गई थी जहां भक्तों को बैठाकर लंगर खिलाया जा रहा था आपको बता दें कि सिख धर्म अपने आप में एक महान धर्म है जहां लोगों की सद्भावना सिख धर्म से जुड़ी रहती है सेवा का कार्य उनके लिए सर्वोपरि है वहां आए भक्त जनों का यह भी कहना था कि हमारे गुरुओं ने जो हमारे लिए बलिदान दिया इस देश के लिए बलिदान दिया उनसे हमें प्रेरणा मिलती है जीने का स्रोत मिलता है और आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 420 में सालाना प्रकाश पर्व को हम बनाने में काफी उत्साहित है दूर-दूर से भक्तगण यहां आ रहे हैं माथा टेक रहे हैं और अपनी सुख समृद्धि की कामना भी कर रहे हैं वहां आए सभी भक्त जनों ने सभी रायपुर वासियों को इस प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।