Guru Granth Sahib Prakash Utsav : रायपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा स्टेशन रोड रायपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 04 बजे बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोष के साथ श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि हमारे दसों गुरुओं की ज्योत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले गुरपुरब मौके पर श्री जपजी साहेब,श्री सुखमनी साहेब का पाठ किया गया तथा भाई देवेंदर सिंह रिशम और उनके जत्थे ने सिमरन कराया उपरांत समूह साध संगत के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जो गुरुद्वारा स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर सजंय गांधी चौक, श्री गुरुनानक चौक, राठौर चौक, तेलघानी नाका चौक होकर वापस श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंची रास्ते मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के पावन अवसर पर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा, कल्याण सिंह पसरीजा,मंजीत सिंह सलूजा,तेजिंदर सिंह होरा,गुरमीत सिंह गुरदत्ता, कुलदीप सिंह चावला, भूपेंद्र सिंह मक्कड़,सतपाल सिंह खनूजा, हरजीत सिंह अजमानी,निरंजन सिंह खनूजा, इंदरपाल सिंह अजमानी, रश्मित सिह टुटेजा,रविंदर सिंह दत्ता,रजिंदर सिंह सलूजा,महेंदर पाल छाबड़ा,गुरदीप सिंह छाबड़ा, भगत सिंह छाबड़ा,तरजीत सिंह मल्होत्रा, गुरचरण सिंह टाक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।