फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा Tax देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, 92 करोड़ रुपये टैक्स भरने के साथ किंग खान शाहरुख लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर हैं। वहीं, स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी की बात करें तो इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं।
Fortune India द्वारा जारी टैक्सपेयर्स की सूची में दूसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार विजय जोसफ का नाम है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। उनके बाद तीसरा नंबर सलमान खान का है, जिन्होंने 75 करोड़ रुपए टैक्स का भुगतान किया। टैक्स भरने के मामले में बॉलीवुड से अजय देवगन पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। वहीं उनके बाद रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये टैक्स भरके छठे नंबर पर, ऋतिक रोशन 28 करोड़ के साथ सातवें, कपिल शर्मा 26 करोड़ के साथ आठवें, करीना कपूर 20 करोड़ के साथ नौवें और शाहिद कपूर 14 करोड़, अल्लू अर्जुन 14 करोड़ के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर काबिज हैं। इनके बाद कियारा आडवाणी ने 12 करोड़, कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ और आमिर खान ने भी 11 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया है।
MS धोनी दूसरे नंबर पर काबिज
बता दें कि सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 38 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 28 करोड़ रुपए टैक्स जमा करने के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या 13 करोड़ के साथ चौथे और ऋषभ पंत 10 करोड़ के साथ लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं।