CG NEWS : रायगढ़। मात्र आधे घंटे की बरसात ने रायगढ़ नगर निगम की पोल खोल के रख दी है। एक ओर जहां पेठू डाबरी पूरी तरह से लबालब हो गया है। लोगों के घरों में गंदा नाली का पानी घुस रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ चक्रधर समारोह स्थल के बाहर भी बीच सड़क पर पानी का जमावड़ा हो जा रहा है।
CG NEWS : बात की जाए रायगढ़ नगर निगम की तो नगर निगम लाखों रुपए हर वर्ष ड्रेनेज सिस्टम को सही करने के लिए खर्च करता है, पर सिर्फ कागजों पर। मात्र आधे घंटे की बरसात में ही पैठु डाबरी पूरी तरह से लबालब हो गया है। नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है। जहां एक ओर अभी डेंगू और अन्य बीमारियों ने अपने पांव शहर में पसारे हुए हैं। वहां के रहवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं, हर बरसात में यही हाल वहां नजर आता है।
वही बात की जाए तो जिला प्रशासन द्वारा भव्य रूप से चक्रधर समारोह का आयोजन किया जा रहा है, पर समारोह स्थल के बाहर मुख्य सड़क पर चंद लम्हों की बरसात में ही पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया है। गाड़ियां एवं अन्य राहगीर पानियों के बीच आने-जाने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और ड्रेनेज सिस्टम को सही करना चाहिए।
अब देखना लाजमी होगा कि भविष्य में हमारी खबर को देखने के बाद जिला प्रशासन कुंभकरणीय नींद से जगाता है या नहीं?