जांजगीर चाँम्पा। cg news : आज कल के आधुनिक युग मे जंहा युवा मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया चकाचौंध मे खोए रहते हैं वही एक ऐसा भी युवक है जो भारत की संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से 1 हजार दिनों की यात्रा पर निकला हैं। भारत देश के हरियाणा राज्य के करनाल जिले में पड़ने वाले एक छोटे से शहर बालू में रहने वाले है हर्ष सनातनी जो पूरे भारत वर्ष में हिंदु संस्कृति को बचाने निकले हैं उनकी यात्रा 380 दिनों पहले उनके अपने ही राज्य हरियाणा से सुरु हुई थी जो अब तक भारत के राजिस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे 10 राज्यो की 27 हाजर किलोमीटर पैदल चल कर छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के टेम्पल शिटी शिवरीनारायण पहुंचे हैं। उनका कहना है कि मुझे यह सम्पूर्ण भारत यात्रा 1 हजार दिनों में तय करना है। पूरे यात्रा के दौरान हर्ष सनातनी भारतीय संस्कृति का जो पोशाक है धोती कुर्ता वही पहन कर अपनी यात्रा बड़े ही आनंद से कर रहे हैं रात्रि विश्राम के लिए मठ मंदिर में ठहरे है। सुबह रायगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।