Chhattisgarh : बीजापुर: जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के मंगलवार को चिंतावागु नदी मे बहकर लापता हुए युवक का शव दूसरे दिन मिला है। एनडीआरएफ की टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद शव कों बहार निकला।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, शराब पीने की लत से था परेशान
बता दें कि चिंतावागु नदी में मंगलवार की दोपहर गोरगुंडा निवासी गोटा चन्द्रिया बहकर का लापता हो गया था। देर शाम तक ग्रामीणों ने उसे ढूंढा किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया, बुधवार की सुबह से गांव के ग्रामीण उसे चिंतावागु नदी के इर्द गिर्द तलाशते रहे। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलवा लिया था। एनडीआरएफ घटनास्थल पहुंचती की उससे पहले ग्रामीणों ने लापता ग्रामीण चन्द्रिया के शव को ढूंढ निकाला।
बताया गया है कि चंदैया बामनपुर पंचायत के गोरगुंडा का रहने वाला था। वह मंगलवार की दोपहर किसी काम से अपने एक अन्य साथी के साथ चिंतावागु नदी पार कर मोदकपल्ली होकर भोपालपटनम जा रहा था, तभी नदी के तेज बहाव मे वह बह कर लापता हो गया था। उसका साथी किसी तरह तैरकर पार हो गया था। लापता हुए ग्रामीण चंदैया का शव ग्रामीण ने बरामद कर लिया है, शव का पोस्टमार्डम परिजनों को सौप दिया गया।