ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। VIDEO : मध्य प्रदेश के भिंड में स्कूल के प्रिंसिपल का ट्रांसफर होने पर पूरा गांव भावुक हो गया। प्रिंसिपल के विदाई समारोह के दौरान स्कूल के बच्चे, स्टाफ, टीचर और ग्रामीण फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान प्रिंसिपल की आंखों से भी आंसू छलक आए। यह भावुक करने वाला दृश्य लहार के रुरई गांव के हाईस्कूल में देखने को मिला।
दरअसल, रुरई के हाईस्कूल के प्रिंसिपल अरुण त्रिपाठी का प्रमोशन हुआ हैं। प्रिंसिपल का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल असवार में तबादला किया गया है। बुधवार को गांव में प्रिंसिपल के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह का आयोजन मां सिंह वाहिनी सेवा समिति ने किया था।
भावुक हुए प्रिंसिपल
विदाई समारोह से पहले अपने प्रिंसिपल सर के तबादले से दुखी बच्चों की आखें भर आई। छात्र-छात्राओं ने नहीं जाने की जिद करते हुए प्रिंसिपल सर को पकड़कर क्लास में बैठा लिया। इस दौरान सभी बच्चे सर के पास बैठ गए और फूट-फूटकर रोने लगे। यह सब देख कर टीचर्स की भी आंख भर आई। इस दौरान प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स के सिर पर हाथ फेरते हुए ऐसा नहीं करने का कहा। इस दौरान वे खुद भी रो पड़े। भावुक सर ने स्टूडेंट्स से सप्ताह में एक दिन रुरई स्कूल आने का वादा किया।
बच्चों से वादा करने के बाद प्रिंसिपल क्लास से बाहर आए। इसके बाद वे स्कूल स्टाफ, टीचर और ग्रामीणों से गले मिले। इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गई। साथ ही प्रिंसिपल का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मान करने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। सभी ने मुख्य मार्ग तक पहुंचकर विदाई दी।