रायपुर | CG: छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर एक बड़ा और अनोखा आयोजन होने जा रहा है, जिसका नाम है “आओ बनें गुरसिख प्यारा”। यह एक इंटरनेशनल क्विज शो है, जो कि हर रविवार सुबह 10:30 बजे ‘चढ़दिकला टाइम टीवी’ पर प्रसारित होता है। यह क्विज शो दुनियाभर के 110 देशों में देखा जाता है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के बीच काफी लोकप्रिय है।
इस क्विज शो का मुख्य उद्देश्य सिख इतिहास, गुरबाणी और सिख समुदाय की उपलब्धियों को सामने लाना है। इस प्रतियोगिता में 10 साल से लेकर 70-80 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
रायपुर में इस शो का ऑडिशन रविवार, 8 सितंबर को शाम 6 बजे श्याम नगर के गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारा साहेब में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 9 सितंबर को बेमेतरा, राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में भी ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।
विशेष रूप से, इस शो के लिए आओ बनें गुरसिख प्यारा और गुरमत ज्ञान परीक्षा की टीम उत्तर प्रदेश के मंजीत सिंह गोबिंद जी के नेतृत्व में आ रही है। इस टीम में गुरसेव सिंह, सौरभ सिंह साहनी और अन्य सदस्य शामिल हैं।
रायपुर के गुरुद्वारा भाई तारु सिंह फाउंडेशन और बिलोच सिंह कालेवीर जी ने विद्यार्थियों को पिछले 2 महीने से इस क्विज की तैयारी कराई है। इस आयोजन के जरिए, छत्तीसगढ़ के बच्चों और बड़ों को अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
जो भी प्रतिभागी इस ऑडिशन में सफल होंगे, उन्हें चढ़दिकला टाइम टीवी पर प्रसारित होने वाले एपिसोड्स में भाग लेने का सुनहरा मौका मिलेगा।
छत्तीसगढ़ की संगत के लिए यह एक बड़ा अवसर है, और आयोजनकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।
इस आयोजन से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
– गुरजीत सिंह छाबड़ा
– 7828330780
– बिलोच सिंह कालेवीर जी:
9425209858