लखनपुर। GRAND NEWS : आज ग्राम पंचायत जजगा, जजगी में वरिष्ठ ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर जजगी बस्ती के राम मंदिर में बैठक रखा गया जहा भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल उपस्तिथि में गांव के प्रमुख समस्यायों को बैठक में रखा गया जहा जजगी में प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय के किचन सेड का छत टूट जाने से बरसात का पानी अंदर गिरता है जिसके ठीक कराने हेतु स्थानीय पंचायत सचिव को तत्काल अवगत कराकर छत की सीट को सही कराने का निर्देश दिया गया और वही जजगा बस्ती में लगे हाई मास्क लाइट खराब है जिसको उचित आधिकारी को ठीक कराने का निर्देश दिया गया और ग्राम में राशन की समस्या है। वर्तमान में संचालन हो रहे पीडीएस भवन में लिंक और सर्वर के असुविधा के कारण ग्राम में ही पीडीएस भवन का संचालन कराने का मांग रखा गया और सबसे महत्वपूर्ण कार्य ग्राम पंचायत जंगल से सटा हुआ है और हाथी विचरण छेत्र होने के कारण कभी भी हाथी ग्राम में घुस जाते है जिसके जानकारी के लिए हाथी अलर्ट सायरन लगाने का मांग रखा गया जिसे भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल जी के द्वारा तुरन्त स्थानीय वन विभाग के आधिकारी को इस विषय में अवगत कराया गया ।
गांव में हाई स्कूल बनने हेतु राशि आई हुई थी किंतु किसी कारणवस निर्माण कार्य पुरा नहीं हो पाया जिससे ग्रामीणों का कहना है इसकी जांच करके पुनः कार्य को प्रारंभ किया जाए ।
सौरभ अग्रवाल द्वारा ऐप के जरिए सभी लोगो को भाजपा की सदस्यता दिला कर सदस्यता अभियान की शुरुवात करा गया।
आज तीजा त्योहार की एवम कल से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी की सभी ग्राम वासियों को सौरभ अग्रवाल द्वारा बधाई दिया गया साथ ही समिति को सहयोग राशि प्रदान किया एवम समिति की मांग मंदिर बनाने के विषय पर विधायक अंबिकापुर के समक्ष रखे जाने की बात कहीं। मोदी सरकार की स्वीकृत आवास योजना की सभी को बधाई दिया ।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संजय यादव, कन्हाई राम बंजारा, जयनंदन दास, कमलेश्वर दास, कमल एवं वरिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।