कोरबा। GRAND NEWS : बीते दिनों कोरबा जिले में केबल व्यवसाय के भागीदारों के बीच झड़प हुई थी, जिसमे वन्देमातरम केबल के भागीदार बृजेश यादव और उनके साथियों को चोंटे भी आयी थी, जिसके बाद प्रार्थी बृजेश यादव ने थाने पहुंचकर प्रवीण रत्नपारखी, राजेश शर्मा, बिट्टू गुलाटी, विक्की गुलाटी, रणधीर पाण्डेय, अरविंद पाल गुलाटी, जयपाल सिंह गुलाटी, रमनदीप गुलाटी, विजेंद्र कश्यप, संजय पांडेय, मनोज रत्नापार्खी, नितिन रत्नापार्खी व उनके अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 3(5), 351(2) के तहत FIR दर्ज की है, वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना जारी है। बताया जाता है कि सभी आरोपी फरार है, पुलिस सभी की धरपकड़ में जुटी हुई है।
प्रार्थी बृजेश यादव ने शिकायत में कहा –
मैं बृजेश यादव, पिता स्व. रामफेर यादव निवासी तुलसी नगर कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) का निवासी हूं। मैं विगत कई वर्षों से निशा काम्पलेक्स घंटाघर निहारिका में वन्दे मातरम् केबल नेटवर्क में बतौर भागीदार कार्य कर रहा हूं। कुछ माह पहले प्रवीण रत्नपारखी, राजेश शर्मा, बिट्टू गुलाटी, विक्की गुलाटी, रणधीर पाण्डेय व उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे केबल व्यवसाय में हस्तक्षेप किया एवं इनके द्वारा मेरी इन्टनेट लाईन को काटकर उसमें अपना सिंगनल डालकर बलात कब्जा कर लिया गया है। उक्त केबल एवं इन्टरनेट व्यवसाय से मेरे परिवार का भरण-पोषण होता है उक्त के बंद हो जाने के कारण मेरे परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। मेरे द्वारा उक्त व्यक्तियों से मेरे केबल एवं इन्टरनेट लाईन में हस्तक्षेप न करने का निवेदन किया गया परन्तु उनके द्वारा मुझसे कहा गया कि कुछ दिनों में इस संबंध में चर्चा करके इसका निपटारा कर लेगें परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई और न ही मुझसे मुलाकात की गयी मैं निरंतर इन लोगों से उक्त संबंध में बात चीत करने का निवेदन करता रहा परन्तु इन लोगों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे मुझे काफी आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पड़ी जिसके पश्चात मेरे द्वारा दिनांक 28.08.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय को इसकी एक लिखित शिकायत भी की गई, परन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मेरी शिकायत का निराकरण नहीं होने के कारण इन लोगों से मिलकर बातचीत करने के लिए दिनांक 02.09.2024 को 10:30 बजे वन्दे मातरम केबल नेटवर्क के आफिस गया जहां प्रवीण रत्नपारखी, राजेश शर्मा, सूरज व उनके अन्य साथियों के द्वारा मेरे साथ गाली गलौज की गयी जब मेरे द्वारा उन्हें मना किया गया तब उनके द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया, तथा उनके द्वारा मारपीट के दौरान मेरे दाहिने हाथ पर मारा गया जिससे मेरे दाहिना हाथ फेक्चर हो गया। गाली गलौज को सुनकर आफिस के नीचे खड़े लोग ऊपर आ गएऔर उनके द्वारा मुझे इन लोगों से बचाया गया वरना इन लोग मुझे जान से मार देते। जब मैंने उनसे कहा कि मैं इसकी शिकायत पुलिस में करूंगा तब प्रवीण रत्नपारखी ने मुझसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तू जिंदा रहेगा तब तो शिकायत करेगा और कहा कि मेरी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा कि अध्यक्ष है और हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है तू मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता, तेरे को मैं ऐसे ऐसे केस में फसाऊंगा की तू जिंदगी भर जेल में सड़ेगा ऐसा कहकर मुझे धमकी दी गई। वहीं प्रार्थी ने यह भी बताया कि वह घटना से अत्यधिक भयभीत है और उन्हें आशंका है कि वे लोग अपने पहुंच का दुरूपयोग कर प्रार्थी को किसी भी झूठे मामले में फंसा सकते हैं और हानि पहुंचा सकते है। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।