SWINE FLU : बारिश के मौसम में वायरस का खास प्रकोप देखा जाता है। ऐसे में इन दोनों बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। खासतौर पर मौजूदा समय में स्वाइन फ्लू का खतरा ज्यादा है।
बिलासपुर जिले की बात करें तो अब तक स्वाइन फ्लू से सात मौत हो चुकी है। वही लगभग 99 मरीज अब तक डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। जबकि लगभग 38 का ट्रीटमेंट चल रहा है। इसके साथ ही जिस महिला की मौत हुई है, वो जरहभाटा मिनी बस्ती की रहवासी थी। वहीं उनकी उम्र 70 साल से अधिक थी। स्वास्थ विभाग का मानना है कि जो भी लोग संक्रमित हो रहे है, उनकी उम्र अधिक है, जिसकी वजह से वे संक्रमित हो रहे है। और मृत्यु इस कारण बढ़ रही है, हालांकि सभी शासकीय और निजी अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।