Ujjain News : उज्जैन रेप के मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा बोले कि कांग्रेस एवं विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। कांग्रेस हर प्रकार की घटना-दुर्घटना को लेकर घड़ियाली आंसू रोने लगती है। कांग्रेस हर किसी मुद्दे पर राजनीति कर रही है और शांति के टापू मध्यप्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रही है, जिसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें : Ujjain rape video : महिला को शराब पिलाई, फिर दिनदहाड़े फुटपाथ पर किया दुष्कर्म, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और बहन-बेटियों के साथ गलत कार्य करने वालों को सबसे पहले फांसी पर चढ़ाने का अगर किसी राज्यो में सबसे पहले काम हुआ है तो वह मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने कानून बनाकर किया है।
जीतू पटवारी जी यह कोई कांग्रेस की सरकार नहीं है, गलत कार्य करने वाला यहां बचने वाला नहीं है। लेकिन मध्य प्रदेश को बदनाम करने के लिए आप यही चीज रोज ढूंढते हैं और रोज यही सर्चिंग करते हैं इसे बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है और यहां कानून अपना काम करता है, कानून अपना काम करेगा। कोई आपके कहने से कानून काम नहीं करेगा। प्रदेश में जैसे ही कहीं कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। उज्जैन की घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजने का काम किया है।
बता दे कि उज्जैन शहर के कोयला फाटक पर सड़क किनारे युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ था वीडियो देखने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अश्लील हरकत करने वाले बदमाश की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।
• धर्मनगरी #उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है! इस बार भी काला टीका #Ujjain की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है!
• यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि #मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से… pic.twitter.com/SLFnVIXc8L
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 5, 2024