BIG NEWS : हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार शाम मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 16 और 1 अन्य मिलाकर 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में 6 बच्चे, 7 पुरुष, 4 महिलाएं हैं।
हादसा हाथरस में मीतई के पास हुआ। मरने वालों में 16 लोग आगरा के खंदौली में सेमरा के रहने वाले थे। वहीं, एक फिरोजाबाद में दीदामई का रहने वाला था। आगरा में सेमरा गांव के मोहल्ला कारू में शुक्रवार देर रात एंबुलेंस से सभी 16 लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद लाए गए तो मातम मच गया। पूरा गांव रो पड़ा। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक साथ गांव से 17 जनाजे उठेंगे।
वहीं हाथरस में हुए हादसे में आगरा जिले के गांव सेमरा के 17 लोग काल के गाल में समा गए ,सेमरा गांव में इस समय गम का माहौल है, दरअसल आगरा के सेमरा गांव से एक लोडर मैक्स में लगभग तीन दर्जन महिला पुरुष बच्चे चालीसवे में शामिल होने हाथरस गए थे। वापसी के समय रोडवेज की बस ने लोडर टेंपो मैक्स में टक्कर मार दी। जिसमें 17 लोगो की जान चली गई, सेमरा गांव में एक ही परिवार के 12 लोगो की इस हादसे में मौत हो गई। बाकी रिश्तेदार और आसपास के रहने वाले थे, इस हादसे में 15 लोग घायल हुए है। जिनका अलीगढ़ और आगरा में इलाज चल रहा है, परिजनों के मुताबिक इलाज में अव्यवस्थाएं मिली है।