अतुल शर्मा/दुर्ग। CG BIG NEWS : किचन पार्सल के नाम से पूरे देश में फेमस बहरूज बिरयानी कंपनी की गलती की वजह से तीजा के दिन एक घर में हंगामा मच गया। घर के लोगों ने जोमैटो के जरिए बहरूज से पनीर टिक्का आर्डर किया था। जब उन्होंने खाने की टेबल में पार्सल खोला तो उसमें चिकन निकला। इसके बाद पूरे घर में हंगामा खड़ा हो गया। पूरे घर की महिलाओं ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी में काम करने वालों ने इतनी बड़ी गलती करके उनका धर्म भ्रष्ट करने का काम किया है। इसके बाद घर के सभी पुरुष सदस्य अपने परिचितों के साथ जुनवानी रोड स्थित बहरूज के किचन सेंटर में पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
बता दें कि घर की सभी महिलाएं तीजा उपवास थीं। सुबह से पानी तक ना पीने से घर के लोगों ने सोचा कि दाल चावल बना लेते हैं और कुछ सब्जी बाहर से मंगा लेते हैं। इसके बाद उन्होंने जोमैटो के जरिए बहरूज किचन से पनीर टिक्का का आर्डर किया था। घर के लोगों ने आर्डर रिसीव भी कर लिया। उसे लेजाकर किचन में रख दिया। इसके बाद उन लोगों ने थाली में दाल और चावल परोसा फिर उसके बाद बहरूज का पार्सल खोला। जैसे ही उन्होने उसमें से पनीर टिक्का निकाला तो देखा कि उसमें से चिकन ग्रेवी निकल रही है। त्यौहार के दिन थाली में मांस के टुकड़े देखकर घर में हड़कंप मच गया। तुरंत थाली को बाहर लेजाकर रखा गया। बहरूज बिरयानी के किचन से जो पार्सल आया था उसमें ग्रीन गोल सिंबॉल बना था। यह सिंबॉल वेज खाद्य पदार्थ के लिए उपयोग होता है। वहीं नॉनवेज के लिए लाल गोला का चिन्ह वाला सिंबॉल यूज किया जाता है। इस केस में बहरूज के कर्मचारियों ने ग्रीन सिंबॉल लगाकर पार्सर में चिकन पैक करके भेज दिया।
इस घटना के बाद कई युवक बहरूज के किचन पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने वहां के जीएम अकबर खान पर कई तरह के आरोप लगाये। अकबर ने उनसे इस गलती के माफी मांगी। इसके बाद भी लोग काफी भड़के हुए थे। बाद में माहौल को शांत कराने के लिए उसने कुछ राजनीतिक लोगों का दबाव भी पीड़ित पक्ष के ऊपर डलवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसे रेस्टोरेंट और किचन संचालकों पर खाद्य और औषधि विभाग की टीम को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने चाहिए कि वो यहां औचक छापेमारी करें और देखें की वहां वेज और नॉनवेज का काउंटर और स्टोरेट पैकिंग अलग-अलग है की नहीं। बेहरूज में भी वेज नॉनवेज सेक्सन को अलग-अलग नहीं किया गया है। इसीलिए उसने वेज की जगह दूसरे के नॉनवेज आर्डर भेजा है। इस पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।