THREATENING CALL : कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके मैनेजर ने गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, उन्हें फोन करके किसी ने डॉ कुमार विश्वास को धमकी दी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. मामले में भारतीय न्याय संहित (BNS) 2023 की धारा 351 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं उनके मैनेजर ने बताया कि कॉल करने वाले ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और धमकियां भी दीं जो कि चिंताजनक है.
कुमार विश्वास ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
वहीं डॉ कुमार विश्वास ने इस धमकी को लेकर एक्स पर ट्वीट कर लिखा-“जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना “सीताराम चरित अति पावन. मधुर सरस अरु अति मनभावन, पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये. हिय की प्यास बुझत न बुझाए.” जानकारी के मुताबिक, कुमार विश्वास इन दिनों सिंगापुर में हैं. वहां उनका राम कथा चल रहा है.
जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना 😃👎
“सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥” 🥰🙏 https://t.co/SgkFGOipEz
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 8, 2024