नए आईफोन मॉडल को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के नए आईफोन मॉडल की लिस्ट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगा। कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट का नाम “It’s Glowtime” रखा है।
read more: iPhone 14 Offer:लूट लो : धमाकेदार ऑफर! Flipkart से इतने सस्ते में खरीदें iPhone 14
एप्पल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज की घोषणा होगी, जिनमें चार अलग-अलग मॉडल को शामिल किया जाएगा। आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन 16 प्लस (iPhone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स ( iPhone 16 Pro Max) नामक मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान और भी बहुत कुछ खास होने वाला है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट एप्पल वॉच (Apple Watch) समेत एयरपोड्स (AirPods) को पेश किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से एआई फीचर्स का भी ऐलान किया जाएगा, जो लेटेस्ट अपडेट में शामिल हो सकते हैं।एप्पल के Glowtime Event में क्या कुछ नया लॉन्च होने वाला है ये जानने के लिए आप हमारा लाइव ब्लॉग फॉलो कर सकते हैं। चाहें तो एप्पल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं। आज 9 सितंबर, सोमवार को रात 10.30 बजे एप्पल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट शुरू हो जाएगा। इससे पहले हम आपको पल-पल की अपडेट्स दे रहे हैं।