बिलासपुर | CG: बिलासपुर में सड़कों पर बैठे मवेशियों को सड़क हादसों से बचाने के लिए नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है। नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में मवेशियों को कॉऊ कैचर के जरिए पकड़कर शहर के विभिन्न गौठानों में शिफ्ट किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि अब तक 200 से 300 मवेशियों को मोपका, तिफरा और रहंगी स्थित गौठानों में पहुंचाया गया है, जहाँ उनकी देखभाल की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य सड़कों पर होने वाले हादसों को कम करना है।