अतुल शर्मा, दुर्ग। CG BREAKING : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। भिलाई के बॉम्बे आवास जवाहर नगर में रहने वाली सुरेखा बोरकर पिछले कई सालों से बॉम्बे आवास में ही रहती है। जहां पानी की किल्लत होने के कारण अधिकतर लोग टुल्लू पंप लगाकर पानी को टंकी में चढ़ाते हैं, जिसमें सुरेखा बोरकर भी शामिल थी, सुरेखा बोरकर के घर में भी नल से पानी नहीं चढ़ने के कारण टुल्लू पंप के माध्यम से ही पानी उसके घर तक पहुंचता था, रोज की तरह आज भी सुरेखा बोरकर पानी का टुल्लू पंप लगाने के लिए आई, लेकिन करंट लगने से हादसे में उसकी मौत हो गई।
इन्हें भी पढ़ें: CG CRIME NEWS : नींद से नहीं जागने पर पड़ोसी की हत्या, अपचारी बालक ने दिया वारदात को अंजाम
आपको बता दें कि दुर्ग ज़िले में रुक-रुक कर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है और बारिश होने के कारण तार में करंट आ गया था। सुरेखा ने जैसे ही मोटर का पंप लगाया वैसे ही उसे करंट का झटका लगा, जिससे वह दूर फेंका गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी और तत्काल उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल छावनी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।