जांजगीर।CG NEWS: टेम्पल शिटी शिवरीनारायण केरा रोड में संकट मोचन के नाम से पंडितों द्वारा पूरे विधिविधान से मंत्रो उच्चारण के साथ फीता काटकर ब्लड बैंक की शुरुआत की गई है। अब जरूरत मंद लोगो को इमरजेंसी में बिलासपुर, चंपा, बलौदाबाजार ,रायपुर भागना नही पड़ेगा। उन्हें आसानी से शिवरीनारायण के संकट मोचन ब्लड बैंक में हर ग्रुप का रक्त उपलब्ध हो जाएगा। ब्लड बैंक के संचालक गोविंद साहू ने मीडिया से बात करने पर बताया की पेसे से मै एम्बुलेंस ड्राइवर हूँ। मैंने खून नही मिलने के कारण कई लोगो की जान जाते देखी है इसी लिए मेरे तरफ से एक छोटा सी पहल है, कि खून की कमी की वजह से किसी की भी जान न जाए। इस अवसर पर कई रक्त दाता ने अपना रक्तदान किया है ओर इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई है।