सतीश साहू/जगदलपुर। CG NEWS : अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों एवं पर्यटकों को कम दरों में बढ़ावा देने केंद्रीय सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) जगदलपुर यूनिट सीजी स्टेट ने पूर्ण इकाई के रूप में गठन के बाद बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगभाग 40 किलोमीटर दूर स्थित विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात पर्यटन स्थल चित्रकोट ग्राम में अपना पहला ट्रैकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में YHAI के लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सदस्यों ने लगभग 5 किमी की ट्रैकिंग पैदल यात्रा तय की और फिर पारंपरिक तरीके से स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुड़े, टीम द्वारा संगीत, नृत्य एवं अन्य लघु कार्यक्रम आयोजित किये गये।यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) के चेयरमैन अनिल लूंकड़ ने सभी सदस्यों को YHAI का परिचय भी दिया। कार्यक्रम का आयोजन चेयर मैन अनिल लुंकड़,अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के सफल समापन पर YHAI के चेयरमैन,सचिव एवं अन्य सदस्यों ने, YHAI टीम जगदलपुर को बधाई दी।