Chhattisgarh : सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र के कर्मकटरा रानूमाडा के जंगल में 11 हाथियों का दल रात में पहुंचा है, हाथियों का यह दल प्रेम नगर के जंगलों से होते हुए ग्राम दवा ओवर ब्रिज को पार कर चकेरी बेलढाब, तेंदुटिकारा में कई एकड़ के फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए पहुंचे गोरियाढोल जहां शिवरतन चौहान और हीरमेन बाई के घर को उजाड़ दिया। वही तेंदू टिकरा में अमावस्या का घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए कर्म कटरा, रानुमाडा की जंगलों में हाथी अपना डेरा जमाए हुए हैं।
वन विभाग की टीम के द्वारा कर्म कटरा रानूमाडा से लगे ग्राम सायर, कुमडेवा, लक्ष्मणगढ़ सुकरी भंडार और केदमा मार्ग से आने वाले राहगीरों को सतर्क की जा रही है। जिससे किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो और वन विभाग के द्वारा जिन घरों को तोड़ा गया है और फसलों को जो नुकसान हुआ है जिसकी मौका मौआयना करते हुए मुआवजे की प्रकरण बनाई जा रही है।