Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों से लगातार रेल प्रशासन ट्रेनों को रद्द कर रही है जिसकी वजह से रियल यात्रा बेहद कठिनाई भारी साबित हो रही है इसे देखते हुए लगातार यात्रियों के द्वारा तो विरोध दर्ज कराया ही जा रहा है इस पर राजनीतिक पार्टियों भी समय-समय पर विरोध जताती है लेकिन उसके बाद भी रेल प्रशासन के द्वारा अपने रुख पर कायम रहते हुए ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है।
हालांकि पिछले दिनों बिलासपुर रेलवे जोन में हुई सांसदों की बैठक में भी भाजपा और कांग्रेस के सांसदों ने ट्रेनों को रद्द करने के मुद्दे को जोर-जोर से उठाया और इस पर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग रखी।लेकिन उसके बाद भी देखा जा रहा है कि रेलवे ट्रेनों को निर्धारित समय पर रद्द कर रहा है।
इसे देखते हुए अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने भी रेलवे और केंद्र सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि माल गाड़ियों का परिचालन यथावत किया जा रहा है अयोध्या दर्शन ट्रेन को यथावत चलाया जा रहा है लेकिन केवल बिलासपुर से नागपुर रायपुर हावड़ा के लिए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है इसमें जरूर कोई गल मल है आने वाले समय में इसका पता चलेगा।