राजिम। CG NEWS : जिले के प्रसिद्ध मां घटारानी मंदिर में जंगली भालू दिखाई दिया है। मंदिर परिसर में स्थित दुकानों में रखे प्रसाद को खाने के लालच में भालू रात होते ही मंदिर परिसर में पहुंच जाता है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भालू साफ नजर आ रहा है। जंगली भालू पहले तो इधर-उधर मंडराता है फिर मंदिर परिसर में स्थित दुकानों की ओर पहुंचाता है, हालांकि टॉर्च की रोशनी देख भालू तुरंत जंगल की ओर भाग जाता है।
दुकानों में रखे प्रसाद को खाने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। आसपास गांवों के लोगों ने बताया कि इलाके में जो भालू है वह किराना सामान को नुकसान पहुंचाता है। घर में रखे अनाज और तेल को सफाचट कर देता है। हांलाकि इससे अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके मादा भालू होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही इलाके में भालू के बच्चों को देखा गया है।