हफीज़ खान, राजनंदगांव। Rajnandgaon News : शहर में देर रात हुई भारी बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। निजी कॉलोनी से लेकर शासकीय कार्यालय तक बाढ़ का पानी घरों और दफ्तरों के भीतर घुस गया। सुबह जब लोग उठकर देखे तो चारों ओर जलमग्न हो गया था। इसी दौरान शहर के बसंतपुर क्षेत्र में दो कच्चे मकान भी बारिश की वजह से गिर गए।
इन्हें भी पढ़ें : CG: जुआ खेलते 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौसम विभाग द्वारा सोमवार की दोपहर को राजनांदगांव क्षेत्र में गरज, चमक के साथ 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इसके बाद देर शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो मध्य रात्रि तक मूसलाधार बारिश में बदल गया। सुबह तक शहर के अनेक क्षेत्रों में जलभराव हो गया और पानी लोगों के घरों के भीतर भी घुस आया। वहीं शहर के जिला अस्पताल, चिखली पुलिस चौकी और दर्जनों कॉलोनी में तीन चार फीट तक पानी भर गया। देर रात हुई बारिश के बाद सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सभी तरफ जल भराव नजर आया।
इसी बीच शहर के बसंतपुर राजीव नगर क्षेत्र में बने दो कच्चे मकान बारिश और जल भराव के चलते टूट कर गिर गए। सुबह लगभग 4:00 बजे राजीव नगर वार्ड नंबर 42 निवासी वृद्ध महिला जानकी बाई की रोने की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े तो उनका घर गिर चुका था। मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से जानकीबाई की जान बचाई गई। गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं लगी। वहीं वार्ड में ही एक अन्य व्यक्ति युगल कुमार साहू का मकान भी बारिश की वजह से गिर गया। सुबह स्थानी पार्षद ऋषि शास्त्री के द्वारा प्रशासन को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मुआवजा प्रकरण तैयार किया।
शहर के बसंतपुर क्षेत्र में नाले पर हुए अतिक्रमण के चलते लगातार पानी भरने का मामला सामने आता है। तो वहीं पार्षदों के द्वारा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन भी किया गया था, नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्षा ऋतु के बाद अतिक्रमण हटाने की जानकारी दी गई थी। इस मामले में पार्षद ऋषि शास्त्री का कहना है की वर्षा ऋतु का वक्त बीत चुका है लेकिन अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ जिसकी वजह से आज यह दो घर गिरे हैं।
देर रात से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते शहर के अंडर ब्रीज में भी पानी भर गया, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से खाली किया गया। तो वहीं शहर के मोतीपुर, चिखली, रामनगर, शांतिनगर, शंकरपुर, मुदलियार कालोनी, लखोली, बसंतपुर, अभिनंदन कॉलोनी, समता कॉलोनी सहित दर्जनों क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई और लोगों को आवागमन में भी परेशानी हुई।
वही भारी बारिश के बीच शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और रात भर लोग बिजली बंद होने से हलाकान रहे।