सिवनी। Seoni News : एमपी के सिवनी में भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, यहां मंगलवार को सुबह 5 बजे से जारी बरसात का दौर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। करीब रिकॉर्ड 8 घंटों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। सिवनी शहर में ऐसी बारिश मानसून के दौरान भी देखने नहीं मिली।
तेज बारिश से फिर से नदी नाले ऊफान पर आ गए। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई नगर के लड़ैया मोहल्ला, विवेकानंद वार्ड कटंगी रोड स्थित कई घरों में बारिश का पानी घुटनों व कमर तक भर जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डों समेत जिले भर से अनेक वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लखनवाड़ा पुराने पुल से ऊपर पानी बहने लगा। सिवनी विधायक दिनेश राय प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने निकल पड़े। लोगों का कहना है कि इतनी बारिश सिवनी में आज तक देखने नहीं मिली। फिलहाल मौसम खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
नगर के कबीर वार्ड में मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे से लाइट गोल रहने के कारण नागरिकों को खासी डिकटों का सामना करना पड़ा नागरिकों में स्वरूप राम, चुनिया बाई, घूरनलाल आदि ने बताया कि यहां चार घंटे से लाइट गोल होने के कारण खासी दिक्कत हो रही है।