दुर्ग। CG BREAKING: बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक ट्रेनिंग सेंटर हैं। यह ग्रामीण इलाके में आत्मनिर्भर के टॉर्गेट को हासिल करने के मकसद को पूर्ण करने के लिए अनेक ट्रेनिंग इवेंट उपलब्ध कराता हैं। इसी मकसद से इंस्टीट्यूट के बेमेतरा, दुर्ग और बालोद जिले के ग्रामीण इलाके की युवतियों और युवकों को फ्री आवासीय (भोजन व्यवस्था के साथ) ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं।
इस ट्रेनिंग के लिए बेमेतरा, दुर्ग और बालोद जिले के ग्रामीण इलाके के 18 से 45 साल की युवतियों और युवकों से एप्लीकेशन आमंत्रित किए गए हैं। ट्रेनिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आपकी मार्कशीट की फोटो कॉफी साथ लाना अनिवार्य हैं।
ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग सेंटर का मुख्य मकसद ग्रामीण इलाकों की बेरोजगार युवतियों और युवकों को फ्री आवासीय ट्रेनिंग उपलब्ध करवा कर रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में पहल करना हैं।
इन सेक्टर्स में मिलेगी ट्रेनिंग
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उपलब्ध किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से संबंधित शिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किए जाने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए ग्रामीण इलाकों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायता मिलती हैं।
इतने दिन की होगी ट्रेनिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दुर्ग (Bank of Baroda Rural Self Employment Training Institute Durg) के निर्देशक से मिली जानकारी के अनुसार नौ सितंबर से कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का ट्रेनिंग 45 दिन तक चलेगा। 16 सितंबर से फास्ट फूड ट्रेनिंग 10 दिन तक चलेगा। 26 सितंबर से ज्वेलरी डिजाइन की ट्रेनिंग 13 दिन तक संचालित किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर 0788-2961973 और ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/vsMyXTTwb7mEwdbX6, एड्रेस श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।