दुर्ग। CG: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापमं) द्वारा आगामी 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रविवार को दोपहर 12 बजे से आगामी सवा दो बजे (02:15) बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए दुर्ग डिस्ट्रिक्ट लेवल पर दफ्तर दुर्ग जिला शिक्षा विभाग में हेल्फ डेस्क का गठन किया गया हैं, जिसमें दुर्ग डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के दफ्तर के कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।
इस तरह सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर के मोबाइल नंबर 9179674506, कनिष्ठ लेखा परीक्षक राजकुमार राजपूत के मोबाइल नंबर 7999829993, कनिष्ठ लेखा परीक्षक चन्द्र प्रकाश साहू के मोबाइल नंबर 9752901711, सहायक ग्रेड-3 चंद्रेश कुमार प्रसाद के मोबाइल नंबर 8269594138, सहायक ग्रेड-3 रघुनन्दन प्रसाद साहू के मोबाइल नंबर 9753554330, सहायक ग्रेड-3 रणवीर पाण्डेय के मोबाइल नंबर 8285252425 और सहायक ग्रेड-3 रवि सोनटके के मोबाइल नंबर 9907982357 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
-सुबह से मौजूद रहेंगे अफसर
प्रशासन द्वारा तय किए गए ये कर्मी और अफसर 15 सितंबर को सुबह सात बजे से दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहेंगें। साथ ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों को निराकृत करेंगें।