CG NEWS : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव विधानसभा पहुंचे, उन्होंने यहां गौड़ ब्राह्मण समाज के नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया और समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शहर के परशुराम भवन परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित मारवाड़ी गौड़ ब्राह्मण समाज के नवीन भवन का लोकार्पण करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस जनों ने शहर के मठपारा क्षेत्र में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परशुराम भवन में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते हुए पूजार्चना की और राधा अष्टमी पर आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए आहुति डाली। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित इस भवन के लिए समाज के लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान समाज के लोगों की मांग पर भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई थी। भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण किया गया है।
CG NEWS : राजनांदगांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार आने के बाद भी अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई स्वीकृति नहीं मिलने के मामले को लेकर कहा कि उन्होंने इस मामले को विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से उठाया था। तब जानकारी की दी गई थी कि कांग्रेस सरकार में जो सूची स्वीकृति के लिए भेजी गई थी, वहीं प्रस्ताव गया है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी मकान की स्वीकृति नहीं मिली है।
राजनांदगांव नगर निगम के पार्षदों को लगभग 11 माह से मानदेय नहीं मिलने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासन आने के बाद महतारी वंदन योजना ही संचालित हो रही है और सारे कार्यक्रम बंद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सैलरी ले रहे हैं और पार्षदों का मानदेय रोक रहे हैं। वही विधायकों की विकास निधि जारी हो रही है लेकिन पार्षद और महापौर की निधि बंद कर दिए हैं।