ICC Rankings 2024: आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया तीन बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल है. भारतीय के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप-5 में एंट्री कर ली है. रोहित के अलावा विराट कोहली और यशस्वा जायसवाल टॉप-10 में शामिल हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 3 साल के बाद आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बना पाए हैं. रोहित शर्मा को बल्लेबाजी रैंकिंग में 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे से पांचवें नंबर पहुंच गए हैं.
ICC Rankings 2024 विराट-यशस्वी भी टॉप- 10 में शामिल
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है. विराट कोहली को एक पायदान फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी एक पायदान का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वा जायसवाल टॉप-10 के अंदर हैं.
ICC Rankings 2024 आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज
- जो रूट (इंग्लैंड) – 899 प्वाइंट
- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 859 प्वाइंट
- डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 768 प्वाइंट
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 757 प्वाइंट
- रोहित शर्मा (भारत) – 751 प्वाइंट
- यशस्वी जायसवाल (भारत) – 740 प्वाइंट
- विराट कोहली (भारत) – 737 प्वाइंट
- उस्मान ख्वाज (ऑस्ट्रेलिया) – 728 प्वाइंट
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 720 प्वाइंट
- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 720 प्वाइंट