रायपुर। RAIPUR NEWS : जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा आयोजित ‘नॉबल टॉक मास्टर’ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ, जो छात्रों के बीच प्रभावी सार्वजनिक वक्तृत्व कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें बालाजी स्कूल, विजन पब्लिक स्कूल, गुजराती हिंदी मीडियम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शामिल थे। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले श्री बालाजी विद्या मंदिर स्कूल, देवेंद्र नगर, रायपुर में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में छात्रों ने नेतृत्व, वनों की कटाई, और शिक्षा के महत्व जैसे सामयिक और ज्वलंत विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास से भरे और उत्कृष्ट ढंग से अपने विचार व्यक्त किए, जिससे प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत ऊँचा और प्रतिस्पर्धात्मक रहा।
इस प्रतियोगिता में दिव्या अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एन.सात्विका दूसरे स्थान पर रहीं और छाया देवांगन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्रों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार और सहभागिता प्रमाणपत्र दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी स्वामी ( आन्ध्रा एशोसियेशन के अध्यक्ष) और जेसीआई सिनेटर
विवेक राठौर (पूर्व अध्यक्ष जेसीआई रायपुर नोबल) रहे।इसके साथ श्री के.एस.आचार्युलु , श्रीमति मौसमी भट्टाचार्य (उप प्रचार्य) स्वामी (बालाजी विद्या मंदिर) और स्कूल की ओर से प्रधानाचार्य श्रीमती फेनी जयप्रकाश उपस्थित थीं,। जेसीआई रायपुर नोबल के अध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अन्य महत्वपूर्ण उपस्थित सदस्यों में अमित गोयल, विनीता गोयल, भावेश देसाई, भावना प्रधान, और अध्याय प्रभारी जेसीआई सीनेटर दीपक श्रीवास्तव शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा नेतृत्व के गुण, वनों की कटाई को कम करने और अधिक पेड़ लगाने के उपाय, और शिक्षा के महत्व पर दिए गए वक्तव्य अत्यंत प्रेरणादायक थे। इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों के वक्तृत्व कौशल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं। ‘नॉबल टॉक मास्टर’ ने छात्रों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए और भविष्य में प्रभावी वक्ता बनने की दिशा में प्रेरित हुए।