रविन्द्र विदानी, महासमुंद। CG BREAKING : महासमुंद जिले से बड़ी खबर आ रही है, यहां सरायपाली उप पंजीयक को 26 हजार की रिश्वत लेते ACB की टीम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक की रिश्वतखोरी से क्षेत्र के लोग परेशान थे. कार्रवाई के बाद एबीसी की टीम मीडिया के सवालों से बचती नजर आ रही है.
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh Breaking : भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र पटेल अपने पत्नी के नाम पर दान की जमीन को रजिस्ट्री करा रहा था, जिसके एवज में उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक 26 हजार की रिश्वत मांग रही थी, इसके बाद वीरेंद्र पटेल ने महिला उप पंजीयक की शिकायत एबीसी रायपुर से की थी. वही जब वीरेंद्र पटेल पैसे देने जैसे ही उप पंजीयक के कार्यालय में पहुंचा, तभी फ़िल्मी स्टाइल में ACB की टीम ने उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक को 26 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.