गरियाबंद। CG CRIME : मैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़बाहरा जंगल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भुनेश्वर नेगी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीनों कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में इस्तेमाल किए गए डंडा, रस्सी और मृतक की चप्पल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Murder : छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत
आपको बता दें कि बीते 18 जुलाई 2024 को घर से निकला भुनेश्वर नेगी जब वापस नहीं लौटा, तब उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। करीब एक सप्ताह बाद, 27 जुलाई को, उसका शव मुड़बाहरा के जंगल में एक महुआ के पेड़ से फांसी पर लटका मिला। शव की हालत अत्यधिक सड़ी-गली थी, जिससे पहचान करना मुश्किल था, लेकिन परिवार वालों ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की।
जंगल में ले जाकर की हत्या
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या माना था, लेकिन गवाहों के बयान और गहन जांच के बाद मामला हत्या का निकला। गवाहों ने बताया कि 18 जुलाई की रात भुनेश्वर नेगी को बालचंद नेताम, उसके बेटे सोनसाय नेताम और महेश्वर उर्फ गोलू ने मारपीट की थी। गवाहों के अनुसार, तीनों ने पहले भुनेश्वर को आम के पेड़ के पास रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा और फिर उसे जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या कर महुआ के पेड़ से लटका दिया शव
आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि भुनेश्वर नेगी बालचंद के घर आया था और वहां विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने उसे महुआ के पेड़ से लटका दिया और मोबाइल फोन को नष्ट कर कुएं में फेंक दिया। घटना में इस्तेमाल किए गए डंडा, रस्सी और मृतक की चप्पल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302, 201 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।