हफीज़ खान, राजनांदगांव। CG CRIME : शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले 01 अन्तर्राष्ट्रीय ठग को राजनांदगांव बसंतपुर एवं साईबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने वॉटसअप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार रूपये की ठगी की थी।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : स्कूल में बीयर पार्टी मामले में हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, क्लासरूम में बीयर बॉटल पहुंचने पर उठाए सवाल
दरअसल, राजनांदगांव शहर के पार्थी राहुल जैन द्वारा बीते 17 अगस्त को बसंतपुर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 06 अलग-अलग मोबाईल नम्बरों के माध्यम से 08 विभिन्न बैंकों के खाते में वेबसाइट लिंक एवं आमंत्रण कोड भेजकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झूठा वादा कर तीन करोड़ चालीस लाख पंचानबे हजार रूपये की ठगी कर ली गई है। जिसपर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पड़ताल शुरू की गई औरा सिटीजन फाइनेंसियल साईबर फ्रॉड रिपोटिंग पोर्टल के माध्यम से 3 करोड़ 41 लाख 95 हजार रूपये होल्ड करवाया गया। जिसमें 57 लाख 32 हजार 277 रूपये होल्ड हुआ। मामले की जांच के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक डीटेल निकाला गया, जिसमें आरोपियों द्वारा रूपयों को 8 विभिन्न बैंक खातों में डाला गया था।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीड़ित से प्राप्त करीब 60 लाख रुपये को डेबिट कार्ड की माध्यम से दुबई में विदड्राल कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि मोबाईल नम्बर एवं अन्य दस्तावेज खंघाले गये जिस आधार पर आरोपी की तलाश हेतु पार्टी केरल रवाना किया गया। पुलिस को मिले साक्ष्य में मल्लापुरम केरल निवासी आरोपी सहल शाह ने अपने बैंक खाता एवं अपने दोस्तों के बैंक खातों में रुपए ट्रान्सफर कर दिये थे। पुलिस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार करके राजनांदगांव लाया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी सिंगापुर से केरल पहुंचा था। वहीं एक अन्य आरोपी के दुबई से केरल पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली है जिसकी तलाश केरल में की जा रही है।