जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : प्रदेश मे सीमेंट के दामों में 50 रुपये प्रति बोरा की वृद्धि के खिलाफ आंदोलन को लेकर सर्किट हाउस जांजगीर में कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी विधायकों की उपस्थिति रही। जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की और जनता के हित में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायकों ने बताया कि प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक दिन-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आम जनता को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीमेंट के दाम में अचानक 50 रुपये प्रति बोरा की वृद्धि ने भी निर्माण कार्यों को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है और जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। विधायकों ने इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो जन आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा। जनता के हितों की रक्षा के लिए सभी विधायकों ने एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही।