गरियाबंद। Gariaband News : प्रदेश के गरियाबंद जिले के धान खरीदी केंद्रों में काम करने वाले संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों को 8 माह से वेतन नहीं मिला है। इधर 1 नवंबर से फिर धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में जिला संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ विरोध की तैयारी में हैं। गुरुवार को संघ की बैठक में ऑपरेटरों ने वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक तंगी की बात बताई। और साथ ही अपनी दो सूत्रीय माँग को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की बात कही। वही अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय को ज्ञापन सौपा है।
जिले में धान खरीदी समितियों के डाटा एंट्री ऑपरेटर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऑपरेटरों के अनुसार उन्हें बीते 8 माह से वेतन नहीं मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 जिले में 90 ऑपरेटर धान उपार्जन केंद्र में संविदा नियुक्ति के साथ डाटा एंट्री के रूप में कर रहे है, अभी एक नवंबर से फिर 2024-25के लिए धान खरीदी शुरू होने जा रही है, लेकिन पूर्व के भुगतान न होने से संचालित समितियों के ऑपरेटर काफी परेशान है। गरियाबंद विकास खंड अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को भी पिछले 8 महीने से वेतन नही मिला है।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 8 माह से वेतन भुगतान नहीं होने कारण सही ढंग से कोई भी तीज त्योहार नहीं मना पाए है, साथ ही बच्चो की स्कूल फीस से लेकर आमजीवन यापन करना भी बेहद मुश्किल हो रहा है, वेतन भुगतान में हो रही देरी की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे ऑपरेटरों को समय पर बीते माह का वेतन नहीं मिला तो वे इस बार धान खरीदी का विरोध कर सकते हैं।