कलेक्टर शक्ति के निर्देशानुसार एवं डभरा राजस्व अनुविभागिय अधिकारी, बालेश्वर राम के मार्गदर्शन में ,थाना डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकराली से, अवैध रेत उत्खनन, व परिवहन पर, तहसीलदार डभरा, एवं थाना डभरा पुलिस के संयुक्त टीम के द्वारा, दो हाईवा ,दो ट्रैक्टर, एवं एक जेसीबी को जप्त कर, थाना डभरा के सुपुर्द किया गया है
read more : SAKTI NEWS: भाजपा सरकार के खिलाफ तहसील कार्यालय हसौद के सामने एक दिवसीय गौ-सत्याग्रह का प्रदर्शन किया गया
हाईवा ,एवं ट्रैक्टर चालक के द्वारा, मौके पर वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर ,यह कार्रवाई की गयी है । क्षेत्रवासियों से लगातार, अवैध रेत उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की शिकायतें मिल रही थी!, जिसके परिपेक्ष में यह कार्रवाई की गई है ! तहसीलदार डभरा के द्वारा बताया गया ,कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ! ग्रामीणों ने बताया की, नदी से रेत को अवैध तरीके से, ट्रेक्टर के माध्यम से निकाल कर ,सकराली रोड के पास भण्डारण कर, फिर उसे, जेसीबी मशीन की सहायता से, हाईवा मे लोड कर, ले जाया जाता था । लगभग तीन चार माह मे, इनके द्वारा प्रति दिन ,लगभग पांच से छः हाईवा रोज, अवैध तरिके से लेजाया जाता रहा है । ग्रामिणो का यह भी आरोप है, की खनिज विभाग की टीम जब, आती थी तो ,सिर्फ ट्रेक्टर वाहन पर ही, कार्यवाही किया जाता था। हाईवा मे रेत परिवहन करने वाले पर, विभाग कोई कार्यवाही नही करी थी ! उक्त कार्रवाई मे तहसीलदार डभरा,डाक्टर रविशंकर राठौर ,नायाब तहसीलदार आशीष पटेल ,थाना प्रभारी, प्रवीन राजपूत ,पटवारी ,देव कश्यप के संयुक्त टीम के द्वारा की गई है।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट