Sitaram Yechury passes away : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M ) के महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली, बताया गया है कि वे लंबे समय से बीमार थे.
सीताराम येचुरी को दिल्ली एम्स के ICU में एडमिट किया गया था, यहां उनका श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज चल रहा था. येचुरी पिछले कुछ दिनों से रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर थे, डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी. येचुरी ने 2015 में प्रकाश करात की जगह सीपीएम महासचिव का पद संभाला था.
19 अगस्त को हुए थे एडमिट
Sitaram Yechury passes away सीताराम येचुरी को 19 अगस्त को एम्स नई दिल्ली के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया था. उन्हें निमोनिया और चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले मंगलवार को सीपीआई-एम ने बयान जारी कर कहा था, येचुरी को आईसीयू में रखा गया है, जहां उनका श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज चल रहा है.