रायपुर। SPORTS NEWS : उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रगति महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय बैडमिन्टन स्पर्धा जो कि सप्रे स्कूल स्थित बैंडमिन्टन हॉल में किया जा रहा है, जिसमे आज दूसरे दिन प्रगति कॉलेज ने पुरूष और महिला दोनों की वर्गो में अपने दमदार खेल के बदोलत चैम्प्पियन बने। आज दिन का पुरूष वर्ग में पहला मैच जो कि क्वाटर फाइनल मैच जो कि प्रगति कॉलेज और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के मध्य खेला गया, जिसमें प्रगति कॉलेज ने 3-0 के सीधे सेटों में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को हराया।
आज का दूसरा क्वाटर मैच विवेंकानंद कालेज और शंकराचार्य कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें शंकराचार्य कॉलेज ने विवेकांनंद कॉलेज को 3-2 से हराया। पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच यूटीडी रायपुर और शंकराचार्य कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें यूटीडी रायपुर ने शंकराचार्य कॉलेज को 3-1 से हराया। आज पुरूष वर्ग का सेमीफाइनल मैच प्रगति कॉलेज और नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष वर्ग का फाइनल मैच यूटीडी रायपुर और प्रगति कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम सिंगल मैच में प्रगति कॉलेज के रूद्रमणी यादव ने यूटीडी के हिमंाशु को 2-0 से तथा दूसरे सिंगल मैच में प्रगति कॉलेज के लुकेश यादव ने यूटीडी के मानधाता को 2-0 से हराया। तथा डब्लस मुकाबले में प्रगति कॉलेज के अमन पटेल और देवाअशिष की जोडी ने यूटीडी रायपुर के हिमांशु और मानधाता की जोडी को 2-0 से हराया और इस प्रकार प्रगति कॉलेज ने फाइनल मैच में 3-0 से विजय प्राप्त कर सेक्टर स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का पुरूष वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल आज प्रगति कॉलेज और विप्र कॉलेज रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने विप्र कॉलेज को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। और महिला वर्ग का फाइनल मैच प्रगति कॉलेज रायपुर और शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने 2-0 से शासकीय दू.ब.महिला महाविद्यालय को हराकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। प्रगति कॉलेज के तान्या मल्लिक, आरती साहित्या और राखी साहू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। और वही पुरूष वर्ग में प्रगति कॉलेज के रूद्रमणी यादव, लुकेश यादव, अमन पटेल और देवाअशिष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् सभी विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इस मैच के पश्चात् रायपुर सेक्टर महिला और पुरूष बैंडमिन्टन टीम का चयन किया गया। जो आगामी 23 और 24 सितंबर 2024 को स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज हुडको भिलाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर रविन्द्र मिश्रा, रामानंद यदु, रायपुर बैंडमिन्टन एसोसियेशन से निर्णायक सुमित दीक्षित और उनकी टीम तथा विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ाधिकारी विपिन चन्द्र शर्मा, प्रकाश चन्द्रवंशी, प्रमोद मेने, रूपेंद्र सिंह चौहान, देवाशीष हाजरा,कर्मिष्ठ संभंरकर, प्यारेलाल साहू, रिन्कु तिवारी, आदि उपस्थित थे।