रायपुर | CG: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कुल 64 दिनों की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर ने शैक्षणिक संस्थाओं के लिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की है।
दशहरा में 6 दिनों की छुट्टी
नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत स्कूलों में 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी रहेगी, जिससे बच्चों को त्योहार का आनंद लेने का पूरा मौका मिलेगा।
दीपावली में 6 दिनों का अवकाश
दिवाली का पर्व 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा। स्कूलों में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छुट्टियां रहेंगी, ताकि छात्र इस पर्व को परिवार संग मना सकें।
शीतकालीन अवकाश
23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल उस दिन भी बंद रहेंगे।
गर्मी की छुट्टियां
इस साल गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक 46 दिनों की होगी, जिससे बच्चे तपती गर्मी से राहत पा सकें।