बिलासपुर। CG NEWS : सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास मिला एक व्यक्ती की लाश मिली है, आपको बता दे कि बिलासपुर के सिरगिट्टी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे स्थित रेल लाइन के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मृतक की पहचान संजय राजपूत के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था और पिछले एक साल से बिलासपुर में मजदूरी का काम कर रहा था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो वहां खून के निशान पाए गए। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी मिले हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। सिरगिट्टी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। मृतक के फोन को साइबर सेल के पास भेजा गया ताकि और अच्छे से जानकारी मिल सके।