CG NEWS : जांजगीर चाम्पा जिला के जिला अस्पताल मे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब आपातकालीन वार्ड के सामने बिजली फटने की आवाज़ आई। चिंगारी आग के रूप मे निकलने लगी, नर्सिंग ड्यूटी रूम के सामने हुए इस हादसे से नर्सिंग स्टॉफ मे अफरा तफरी मच गई। जोर दार घमाका के साथ वायरिंग मे आग लगने से वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने अग्नि शमन यँत्र से आग को काबू करने का प्रयास किया। वही आपात कालीन चिकित्सा के लिए भर्ती 11 मरीजों की सुरक्षा के लिए उन्हें पहले बाथरूम मे रखा गया और धुँआ छटने के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड मे शिफ्ट किया गया, और इलेक्ट्रिशियन ने आपातकालीन वार्ड का कनेक्शन काट कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डाक्टर ने शार्ट सर्किट को केबलो मे ओवर लोड होने की आशंका जताई और आग पर काबू पाने मे गार्ड की बहादुरी को शाबाशी दी। वही सिम्स प्रबंधन से ड्यूटी मे तैनात सुरक्षा कर्मियों को 4 माह का वेतन भुगतान करने की मांग की हैं