रायपुर | CG: राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ में श्री राधाष्टमी के पावन अवसर पर विशेष पूजन और उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ-साथ विशेष श्रृंगार भी किया गया। मंदिर में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, जिसके बाद पुजारी सुमित तिवारी जी ने महाआरती संपन्न की।
महिला मंडली द्वारा भजन-कीर्तन से पूरे दिन मंदिर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी, सत्यनारायण शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, दीपक पाठक, गोविंद उपाध्याय, मुंशी धनेंद्र समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने पूरे दिन पूजा-अर्चना में भाग लिया।